गौचर : आइटीबीपी आठवीं वाहिनी गौचर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूदों के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वीं वाहिनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

वाहनी के कार्यवाहक सेनानी अतुल कुमार ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम झंडा रोहण के उपरांत परेड की सलामी ली। इसके पश्चात उन्होंने आजादी के रणबांकुरों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा गणतंत्र दिवस के इतिहास पर विस्तार से जानकारी देते हुए वाहनी के जवानों उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वाहनी के संरक्षण में संचालित हो रहे आईटीबीपी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात बतौर मुख्य अतिथि वाहनी के कार्यवाहक सेनानी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे छात्र – छात्राओं को पुरस्कार देने के साथ ही वाहनी से सेवानिवृत्त हुए जवानों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में हिमवीर परिवारों के बच्चों व जवानों के बीच जलेबी दौड़, तीन टांग दौड़, रस्साकसी आदि कई खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई और पुरस्कार वितरण किया गया।

Next Post

कर्णप्रयाग : हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

केएस असवाल  चमोली : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जनपद चमोली में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय एकता अखंडता धर्म निरपेक्षता एवं सांप्रदायिकता सौहार्द की भावना के साथ जिले में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जनपद चमोली विकास खंड कर्णप्रयाग […]

You May Like