गौचर : अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया, निकाली रैली

Team PahadRaftar

फार्मासिस्ट अस्पताल की रीढ 

गौचर के नगर पालिका सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बडी संख्या में फार्मासिस्टों ने किया प्रतिभाग किया।
अस्पतालों और अन्य स्थानों पर फार्मासिस्टों की भूमिका व कार्यों पर हुई परिचर्चा, गौचर पालीटेक्निक के फार्मेसी के छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरूक रैली

गौचर

गौचर के नगर पालिका सभागार में जनपद चमोली के एलोपैथिक फार्मासिस्ट, वेटिनरी फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और होम्योपैथिक फार्मासिस्ट ने 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस को धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर वक्ताओं नें अंतरर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस की थीम “फार्मेसी स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रही है” पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने कहा की फार्मासिस्ट चिकित्सा सेवाओं और अस्पतालों की रीढ है। उन्होने कहा की अस्पतालो में फार्मासिस्ट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फार्मासिस्ट चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में। कोरोना महामारी के दौरान विश्व नें देखा की कोरोना में फार्मासिस्टों ने अहम भूमिका निभाई। अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी में दुनिया भर के फार्मासिस्टों ने लोगों की जान बचाई। इसके लिए फार्मासिस्टों को फ्रंट लाइन वर्कर कहा जाता है और जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ तो सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्करों को ही टीका लगाया गया। आपातकालीन स्थिति में फार्मासिस्ट मरीज के लिए फरिश्ता बन जाता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मासिस्ट गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को आपात स्थिति के दौरान उचित दवा देकर तत्काल राहत प्रदान करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस के मुख्य संयोजक अमर नथवाल ने कहा की फार्मासिस्ट दिवस 2023 की इस वर्ष की थीम है फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना हैं। फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को फार्मेसी के सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और फार्मासिस्टों के पेशे के बीच एकजुटता को और मजबूत करना है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक फार्मासिस्ट समाज में चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान देता है, इसलिए फार्मासिस्ट चिकित्सा सेवाओं की रीढ की हड्डी है। फार्मासिस्ट के बिना चिकित्सालय की कल्पना नही की जा सकती।

वहीं पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट बीना गुसांई ने कहा की पशुपालन विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट, पशुओं की निःस्वार्थ सेवा करते है। बेजुबान पशुओं का उपचार, टीकाकरण से लेकर अन्य कार्य बखूबी करते है।

फार्मासिस्ट संजय बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस पर आये सभी फार्मासिस्टों, गौचर पालीटेक्निक के छात्र छात्राओं सहित अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा फार्मासिस्टों नें सदैव समाज के हित में कार्य किया है।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस के मुख्य संयोजक अमर नथवाल, उप संयोजक प्रदीप पुरोहित, एस एल कोठियाल, गौचर पालीटेक्निक में फार्मेसी विभाग के एचओडी अनुज, रतिका गोस्वामी, प्रधान संघ के अध्यक्ष खिलदेव रावत, फार्मासिस्ट देवेंद्र कोहली, लक्ष्मण रावत, रविन्द्र नेगी, प्रदीप रावत, रेशमा बिष्ट, अरविंद शाह, फार्मासिस्ट डीएल कोहली, संजय बिष्ट, कुलदीप गुसांई, शिशुपाल पोखरियाल, अनिता पोखरियाल, बीना गुसांई, बिक्रम कंसवाल, संजय असवाल, संजय कुमार, प्रेम प्रकाश सहित अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

इनसेट

अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर गौचर पालीटेक्निक के फार्मेसी के छात्र – छात्राओं ने फार्मासिस्टों की भूमिका और फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूती प्रदान करता है विषय पर रैली निकाली।

Next Post

गौचर मेले को आकर्षक एवं भव्य बनाया जाएगा

केएस असवाल  ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। उत्तराखंड की संस्कृति, बाजार और उद्योग तीनों के समन्वय से सात दिनों तक चलने वाला गौचर का लोकप्रिय मेला 14 नवंबर से शुरू होगा। राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी/मेला अध्यक्ष […]

You May Like