केएस असवाल
गौचर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों में मानसिक बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी देने व उनसे बचने के उपाय भी सुझाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को राइंका विद्या मंदिर तथा संस्कार द स्कूल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित कर तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ साथ मानसिक बीमारी व उसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे सर्वसुलभ बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार करने पर बल दिया गया। ताकि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी मिल सके और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने वाले छात्र – छात्राओं पुरुस्कृत करने के साथ ही प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के राजबीर सिंह, सोशल वर्कर ललित मोहन किमोठी काउंसलर विक्रम उपस्थित रहे।