गौचर : संकल्प यात्रा के तहत सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : विकसित भारत यात्रा संकल्प के तहत रविवार को विकासखंड कर्णप्रयाग ग्राम सभा झिरकोटी में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किया। इस दौरान योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक अभियंता एसपी गॉड उद्यान विभाग के वैशाख सिंह असवाल डॉ रविंद्र वशिष्ठ आशा कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम लता देवी कुसुम चौहान एवं विमला नेगी कर्णप्रयाग ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान एवं ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग शामिल थे इन योजनाओं में क्रेडिट कार्ड 10उज्जवला 2प्रधानमंत्री आवास 2आयुष्मान कार्ड 5बताए गये। जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान ने कहा कि बैंक के कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहे।

Next Post

गौचर : ढमढमा गांव में पांडव नृत्य विशाल भंडारे के साथ संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

केएस असवाल  गौचर : रानीगढ पट्टी के ढमढमा में आयोजित 15 दिवसीय पांडव नृत्य प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे के साथ हुआ सम्पन्न। गौचर क्षेत्र की रानीगढ़ पट्टी के ढमढमा गांव में विगत 25 नवंबर से शुरू हुआ पांडव नृत्य पांडवों के आशीर्वाद व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो […]

You May Like