गौचर : सारी के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग व ग्रामीण आग बुझाने में जुटे!

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : दशजूला क्षेत्र के अंतर्गत सारी के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है।

क्षेत्र में गर्मी के दस्तक देते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। गत दिवस केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत सारी के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर जंगल के एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया है। जिस प्रकार से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है उससे आग पर काबू पाना वन विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है। कोटगी भटवाड़ी क्षेत्र से शुरू हुई आग समाचार भेजे जाने तक सारी गांव के नजदीक ककोड़ाखाल तक पहुंच गई थी। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो देर रात तक आग से सारी गांव को भी खतरा पैदा हो सकता है! सामाजिक कार्यकर्ता राजबर सिंह राणा के अनुसार सारी,डांडा,विजराकोट आदि जंगलों में लगी आग ने अब तक लाखों की वन संपदा को काफी नुक़सान पहुंचा दिया है। वन विभाग व ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन विकराल होती आग के आगे उनका प्रयास भी सफल नहीं हो रहा है। समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो स्थिति बिगड़ सकती है।

Next Post

जोशीमठ: मौसम का फिर बदला मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्से में अंधड़ 

जोशीमठ: मौसम का फिर बदला मिजाज, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले हिस्से में अंधड़  संजय कुंवर पहाड़ों में इन दिनों दोपहर बाद मौसम के मिजाज का बदलने का सिलसिला जारी है, चमोली जनपद के सीमांत प्रखंड जोशीमठ में भी आज दोपहर बाद एक बार फिर मौसम ने करवट […]

You May Like