गौचर: उद्यान विभाग द्वारा गोष्ठी आयोजित कर दी जानकारियां

Team PahadRaftar

देवेंद्र गुसांईं

गौचर मेले में उद्यान विभाग द्वारा गोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें किसानों को विभिन्न जानकारियां दी गई।

मेला मंच पर आयोजित हुई उद्यान गोष्ठी का आयोजन उद्यान विभाग द्वारा किया गया जिसमें मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने सरकार द्वारा संचालित अनुदानित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनके लाभ लेने की बात कही
फल व सब्जियों में होने वाले रोगों के बारे में भी जानकारी देकर कीटनाशकों से छिड़काव कर फल व सब्जियों के बचाव की बात भी कही गई और उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग कर वैज्ञानिक तरीके से उनके उत्पादन करने की बात भी कही गई और वैज्ञानिक तरीके से फल व सब्जियों का उत्पादन करने से उत्पादक अपने उत्पादन को बढ़ाने की बात कही गई गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पालिका अध्यक्षा गौचर अंजू बिष्ट ने भी विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। गोष्ठी में एडीओ रघुवीर राणा,मीनाक्षी पालीवाल ,डीपी डंगवाल ,नरेंद्र बिष्ट, प्रगतिशील कृषक महेंद्र राणा ,कमल सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Next Post

बदरीनाथ : कपाट बंद पर आज रावल स्त्री वेशभूषा में मां लक्ष्मी को गर्भगृह में ले जाएंगे - क्या है कपाट बंद की प्रक्रिया जानिए पूरी जानकारी

संजय कुंवर बदरीनाथ : बोल बदरी विशाल भगवान की जय के उद्घोष की गूंज आज बदरी पुरी में नर – नारायण पर्वत में गूंज रही है। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है, साकेत तिराहे से लेकर मन्दिर परिसर तक नारायण भक्तों की भीड़ […]

You May Like