गौचर : बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक फंसने से सात घंटे बाद खुला हाईवे, लगा लंबा जाम

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग व गौचर के बीच चटवा पीपल पेट्रोल पंप के समीप मलवे में ट्रक फंस जाने से सात घंटे तक मार्ग बंद रहा। इससे मीलों जाम की स्थिति बनी रही।

दरअसल चटवा पीपल पेट्रोल पंप से आगे कर्णप्रयाग की ओर कुछ ही दूरी पर नाले में सोमवार को मलवे में ट्रक फंस जाने से सुबह चार बजे से मार्ग बंद हो गया था। जिसे लगभग ग्यारह बजे के आसपास खोला जा सका। लेकिन लगातार आ रहे मलवे की वजह से पूरे दिन मार्ग के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी रहा। इससे लोगों को भारी परेशानी भी झेलनी पड़ी। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में बारिश न होने के बाद भी सड़क बंद होने का सिलसिला जारी रहा। बताया जा रहा है कि एन एच आई डी सी एल द्वारा हिल साइड में खुदाई करने से यह नौबत आई है। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि कमेड़ा व चटवा पीपल में बढ़े भू-भाग पर हो रहे भूस्खलन के बाद भी एक – एक मशीनों से काम चलाया जा रहा है।

   सड़क खुलने का इंतजार करते लोग 

इसका संज्ञान लेते हुए चमोली के पूर्व जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एनएचआईडीसीएल पर लापरवाही बरतने पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सबक नहीं लिया है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। समाचार भेजे जाने तक भी वाहनों को पूरी तरह नहीं निकाला जा सका था। बहरहाल गौचर नगरपालिका द्वारा यात्रियों को पानी व बिस्कुट देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री की गई। जानकारी के अनुसार दल-दल वाली जगह पर दोनों ओर से बारी बारी से गाड़ियों को छोड़ने की वजह से भी वाहनों को अपनी बारी के इंतजार में घंटों बीत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ज्योतिर्मठ : रविग्राम और नरसिंह मंदिर गांव में मां चंडिका देवी को समर्पित पौराणिक "फूलकोठा" उत्सव की धूम

ज्योतिर्मठ : रविग्राम और नरसिंह मंदिर गांव में मां चंडिका देवी को समर्पित पौराणिक “फूलकोठा” उत्सव की धूम संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ मां चंडिका भवानी को समर्पित ज्योतिर्मठ का प्रसिद्ध फुलकोठा उत्सव, रवि ग्राम और नरसिंह मंदिर में पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ बड़े हर्षोलास के साथ मनाया जा रहा है। […]

You May Like