गौचर : ग्राफिक ऐरा अस्पताल ने पोखरी के सरमोला में 300 लोगों का किया निःशुल्क जांच

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : आयुष्मान भारत के अंतर्गत ग्राफिक ऐरा अस्पताल द्वारा विकास खंड पोखरी के सरमोला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गई।

देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल द्वारा विकास खंड पोखरी के सरमोला में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सरमोला,क्वींठी,रानौ,बमोथ,सूगी,करछुनाआदि गांवों के 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग किया। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता लक्ष्मण सिंह खत्री के निवेदन पर आयोजिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डा विवेक पाठक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० रोहित शर्मा, बालरोग विशेषज्ञ डा० राजेश, नेत्र रोग विशेषज्ञ सूरज मिश्रा आदि ने अपने से संबंधित रोगियों की जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां वितरित की। इस अवसर पर 24 गंभीर रोगियों को देहरादून के लिए रेफर किया गया। टीम परीक्षक प्रशान्त वशिष्ठ,अभिषेक, अविनाश आदि ने बताया कि देहरादून भेजे गए गंभीर रोगियों के इलाज के अलावा आने जाने का खर्चा अस्पताल द्वारा वहन किया जाएगा। इस अवसर पर महेश खाली, प्रवेश खाली, सतेन्द्र नेगी, तथा क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपना योगदान दिया। लक्ष्मण सिंह खत्री ने बताया कि आगे भी समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर समय समय पर आयोजित किए जाएंगे।

Next Post

चमोली : 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम शतप्रतिशत मतदाता सूची में जोड़ने तथा डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाएं : मुक्ता मिश्र

चमोली : उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने शुक्रवार को एनआईसी कक्ष में समस्त निर्वाचक,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के कार्यों […]

You May Like