गौचर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के वार्षिकोत्सव में रही गढ़ कुमाऊं संस्कृति की धूम

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के वार्षिकोत्सव में रही गढ़ कुमाऊं संस्कृति की धूम

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के वार्षिकोत्सव समारोह में गढ़ कुमाऊं संस्कृति की धूम रही। छात्र – छात्राओं ने लोक गीत, लोकनृत्य, नाटक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनिल नौटियाल ने विद्यालय को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में वर्ष 2021 – 22 मे वोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों को कमल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के संकुल प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर एवं विधा मंदिरों का मुख्य उद्देश्य संस्कारित एवं देश भक्त नागरिक पैदा करना है। कहा कि हमारे इन विद्यालय से छात्र छात्राएं हमेशा से बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होते आए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी ने इस मौके पर विद्यालय की आख्या प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों के सामने समस्याएं रखी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक व्यवस्थापक ललिता प्रसाद लखेड़ा, विद्यालय को 11 नाली निजी भूमि दानकर्ता स्व. प्रभुदत शैली की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा शैली आदि को भी सम्मानित किया गया। समारोह में पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, विष्णु दत्त भट्ट, प्रधानाचार्य शिशु मंदिर नवीन रावत, प्रवंधक कमलकांत कांडपाल, अध्यक्ष विपुल रावत, सह प्रवंधक नवीन टाकुली, भगवती प्रसाद खंडूड़ी, संचालक शंकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी, प्रकाश शैली,गजेन्द्र नयाल, महावीर नेगी, पवित्रा बिष्ट, कृष्णा रावत, सुरेशी देवी के अलावा आचार्य वर्ग व अभिभावक मौजूद रहे।

Next Post

वर्ल्ड रिकॉर्ड : हल्दी के एक पौधे से 25 किलो हल्दी पैदा करने वाले विश्व के पहले किसान बने उत्तराखंड के नरेंद्र

उत्तराखंड के किसान नरेन्द्र के नाम विश्व कीर्तिमान वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड ने दर्ज की उपलब्धि कोयंबटूर तमिलनाडु में हुआ भव्य सम्मान लक्ष्मण मेहरा की रिपोर्ट आईसीएआर-गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर की निदेशक डॉ जी हेमाप्रभा एवं उत्तराखंड के आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग एचडी पांडे द्वारा किया गया सम्मानित। हल्दी […]

You May Like