गौचर : प्रीतम भरतवाण और मीना राणा के नाम रही चौथी सांस्कृतिक संध्या

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर  : राज्यस्तरीय गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की चौथी शाम जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और लोक गायिका मीना राणा के नाम रही।

इस दौरान जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण व मीना राणा ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों ने भी मेले में लोक संस्कृति के रंग बिखरे। प्रीतम भरतवाण ने शिव वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुऐ शिवजी कैलाश मां रैहन्दा, भगवती का जागर के भागी का चोक, तिवाड़ी मां बैठी होली सोनंपडीया मेरी, मोहन तेरी मुरली बाजे, गिमसाडी हाथों मां, सीमा बनगराल का गाना किले दारू बोला व दिनेश चौनदियाल की प्रस्तुति हिलमा चांदी को बटन दिल मां तुम्हारी रटना, लीला घसारी, हे रूडी मिजाज रुडी तथा लोकगायिका मीना राणा व उनकी टीम द्वारा वन्दना बिजी जावा पंचनाम देवता, मै छों बांद गढ़वाली, गोला गुलबंद सजी ची, और जौनसारी लोकनृत्य नृत्य ओ साहिबा मन बसिया, हम उत्तराखंडी छह आदि गीतों की प्रस्तुतियों पर दर्शक देर रात तक थिरके।

इससे पूर्व दिव्यांग कलाकार सुरेन्द्र कमांडर एण्ड पार्टी, जय मां नन्दा देवी सांस्कृतिक कला मंच रामणी नन्दानगर, मृणाल रतूड़ी एवं टीम गैरसैंण, रमेश देवराडी एवं पार्टी थराली और जय बटलेश्वर कला मंच गोपेश्वर के सांस्कृतिक कलाकारों की प्रस्तुतियों पर भी दर्शक जमकर नाचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात, किसानों की बढ़ी चिंता

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बर्फबारी न होने से हिमालय धीरे – धीरे बर्फ विहीन होता जा रहा है जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बारिश न होने से काश्तकारों की फसलों की फसलें खासी प्रभावित होने की सम्भावनाएं बनी हुई है। […]

You May Like