गौचर : 48 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : पिछले 48 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बहाल न होने से क्षेत्र जनता को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल बुधवार शाम को क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान ने लोगों की संपत्तियों को नुक़सान पहुंचाने के साथ ही जंगलों में पेड़ टूटने से विद्युत लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गई थी। हालांकि ऊर्जा निगम ने बृहस्पतिवार को शाम चार बजे के आसपास पालिका क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी थी लेकिन पुनः रात के करीबन 11 बजे के विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई थी। जिसे समाचार भेजे जाने तक भी बहाल नहीं किया जा सका है। गौचर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का ठप्प होना यह कोई नई बात नहीं है। पिछले तीन चार महीनों से क्षेत्र की जनता विद्युत विभाग की खामियों का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं। ताजुब तो इस बात का है ऊर्जा निगम के आला अधिकारी सीधे मुंह जबाब देने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि लाइन में फाल्ट आने की वजह से नगरपालिका क्षेत्र गौचर तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों सिदोली तथा बमोथ सूगी के पूरे आपूर्ति ठप्प है। इससे दुकानदार और उद्यमियों को खासा नुक़सान हो रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि समय रहते क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता का कहना कि लाइनों पर सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है।

Next Post

केदारनाथ अपडेट : केदारघाटी में दूसरे दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी, संचार सेवा ठप, केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर छाया सन्नाटा, राहत बचाव कार्य पर उठाए सवाल

ग्राउंड जीरो से लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट  ऊखीमठ : सोनप्रयाग – केदारनाथ पैदल मार्ग पर बुधवार रात को कई स्थानों पर बादल फटने के बाद प्रशासन व आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से राहत व बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर […]

You May Like