गौचर : डायट में माह अप्रैल से ही प्रारंभ होंगे शैक्षिक प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

माह अप्रैल से ही प्रारंभ होंगे शैक्षिक प्रशिक्षण

केएस असवाल 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर) में शैक्षिक सत्र 2025- 26 के प्रारंभ होने पर संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा संकाय सदस्यों की बैठक आहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम अप्रैल में ही प्रारंभ किए जाएंगे।

मिशन कोशिश कार्यक्रम का 1 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है जिसकी समीक्षा बैठक 16 अप्रैल को रखी गई है जिसमें न्याय पंचायत संसाधन केंद्र समन्वयक, विकास खंड संसाधन केंद्र समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक और जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा को आमंत्रित किया गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार इस वर्ष भी त्रैमासिक आधार पर दिए जाएंगे जिसमें शिक्षकों को आवेदन की आवश्यकता नहीं है। बैठक में विकासखंड में अकादमिक सहयोग के लिए मैंटर की नियुक्ति की गई जिसमें कर्णप्रयाग विकासखंड के लिए गोपाल प्रसाद कपरूवाण और नीतू सूद , नंदा नगर विकासखंड के लिए योगेंद्र सिंह बर्त्वाल एवं वीरेंद्र सिंह कठैत, दशौली विकासखंड के लिए बच्चन लाल जितेला ,जोशीमठ विकासखंड के लिए रविंद्र सिंह बर्त्वाल एवं सुबोध कुमार डिमरी , गैरसैंण विकासखंड के लिए प्रदीप चंद्र नौटियाल और मृणाल जोशी, पोखरी विकासखंड के लिए सुमन भट्ट नारायणबगड़ विकासखंड के लिए राजेंद्र प्रसाद मैखुरी , थराली विकासखंड के लिए डॉक्टर गजपाल राज और देवाल विकासखंड के लिए डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र को मैंटर नियुक्त किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए नवाचारी कार्यों को लगातार प्रोत्साहित करता रहेगा और विद्यालयों से अपेक्षा करता है कि विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा, किचन गार्डन सामूहिक जन्मोत्सव, दीवार पत्रिका निर्माण, सशक्त पुस्तकालय आदि कार्यक्रम सतत रूप से संचालित होते रहें।
संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत में बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिक्षकों की भावनाओं के अनुरूप शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और शिक्षा और शिक्षार्थियों के उत्थान के लिए शिक्षकों के मध्य उपस्थित रहेगा l संस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पुस्तकों का निर्माण कर उसे विद्यालयों में वितरित करेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आदर्श वातावरण सृजित करेगा।
बैठक में वरिष्ठ संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी , वीरेंद्र सिंह कठैत , डॉक्टर गजपाल राज, बच्चन जितेला , डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, नीतू सूट सुबोध कुमार डिमरी , योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, , सुमन भट्ट , मृणाल जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोध सिंह टम्टा , कनिष्क सहायक श्रेया कंडारी उपस्थित रहे।

Next Post

जोशीमठ : विश्व प्रसिद्ध रम्माण के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू

विश्व प्रसिद्ध रम्माण के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की शुरू, जिलाधिकारी ने अधिकारियों की बैठक में रम्माण के भव्य आयोजन को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश संजय कुंवर  चमोली के सलूड़-डुंग्रा गांव में आयोजित होने वाली विश्व धरोहर रम्माण के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने […]

You May Like