केएस असवाल
गौचर : राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज गौचर से 7 शिक्षकों का स्थानान्तरण होने से विद्यालय शिक्षक विहीन की कगार पर हुआ खड़ा। एक प्रवक्ता के भरोसे विद्यालय
शिक्षा विभाग के अन्तर्गत इस वर्ष हुए स्थानान्तरण के कारण पीएम श्री आर्दश राजकीय बालिका इण्टर कालेज गौचर से 5 प्रवक्ता व 2 सहायक अध्यापिका का स्थानान्तरण होने से विद्यालय में शिक्षकों का भारी संकट पैदा हो गया है। इन शिक्षकों के स्थानान्तरण के स्थान पर विद्यालय को कोई भी अध्यापक उपलब्ध नहीं हुए जिससे अध्यनरत छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष दिलवर सिंह चौहान का कहना है कि विभाग के कोटिकरण ( सुगम व दुर्गम के कारण यह विद्यालय सुगम श्रेणी में है जिससे यहां से स्थानांतरण तो होते हैं परन्तु यहां कोई भी शिक्षक नहीं आते हैं, क्योंकि सबको सुगम देहरादून चाहिए होता है। हालात यह है कि प्रवक्ता के 12 पदों में से स्थानान्तरण के बाद केवल 1 प्रवक्ता के भरोसे इतना बड़ा विद्यालय संचालित कैसे होगा ? विद्यालय में शिक्षकों की कमी के नगर क्षेत्र का एकमात्र बालिका विद्यालय की स्थिति बहुत ही दयनीय व सोचनीय हो रखी है। पी0टी0ए0 अध्यक्ष व अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार व विभाग से मांग की है कि शीघ्र स्थानांतरित शिक्षकों का स्थानांतरण निरस्त किया जाय या उनके प्रतिस्थानी उपलब्ध कराये जाये अन्यथा अभिभावक आन्दोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे।