गौचर : जिला अभिहित अधिकारी ने होटल कारोबारियों से कहा साफ – सफाई के साथ यात्रियों से मित्रवर व्यवहार रखें

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर: जिला अभिहित अधिकारी चमोली अमिताभ जोशी द्वारा आज गौचर में होटल रेस्टोरेंट कारोबारियों के साथ यात्रा सीजन के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक की गई।

बैठक में होटल रेस्टोरेंट कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं अपने प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों के साथ मित्रवत व्यवहार अपनाएं। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल द्वारा सभी व्यापारियों से आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की गई एवं अनुरोध किया गया कि वह श्रद्धालुओं के साथ मित्रवर व्यवहार करें जिससे कि बदरीनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच नगर क्षेत्र गौचर की और चमोली जिले की एक अच्छी मिसाल पेश हो। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील पंवार, महामंत्री भूपेंद्र बिष्ट, वीर सिंह गुनसोला, मकान सिंह पंवार, बलवीर सिंह भंडारी, हिमांशु सक्सेना, सुरेंद्र सिंह कनवासी, बलवंत सिंह रावत, दिनेश, कृष्ण, मनोज चौहान, मनोज खत्री, भरत चौधरी, ओम जी सुरेश, नवीन व सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

ग्रीष्मकाल के लिए भगवान तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, हजारों भक्तों ने किए दर्शन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11: 50 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए हैं। कपाट खुलने के पावन अवसर पर पांच […]

You May Like