गौचर : पालिका ठेकेदार संगठन के दिग्पाल सिंह बने अध्यक्ष

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : पालिका के पंजीकृत ठेकेदार संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन कर दिगपाल सिंह को अध्यक्ष तथा जगदीश जोशी को सचिव बनाया गया है।

पूर्व अध्यक्ष संदीप नेगी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही का वाचन करने के उपरांत आय व्यय पर चर्चा की नई। इसके पश्चात कार्यकारिणी का गठन कर दिगपाल सिंह को अध्यक्ष बनाया गया। इसी प्रकार राजेन्द्र लाल व पंकज भंडारी को उपाध्यक्ष, जगदीश प्रसाद जोशी को सचिव, गजेन्द्र नयाल को संरक्षक, हरीश नयाल को कोषाध्यक्ष,ताजबर कनवासी को सह सचिव बनाया गया। नितेश चौधरी, अनसूया लाल, सुभाष थपलियाल, सतीश चन्द्र नेगी, राजकुमार, पंकज नेगी, बलवीर कोहली,अजय बिष्ट, नवीन टाकुली, विकेंद्र खत्री,पूरण सिंह नेगी आदि को सदस्य बनाया गया।

इस अवसर पर पारित प्रस्ताव में कहा गया कि लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले की सदस्यता रद्द मानी जाएगी। तय किया गया कि कार्य पूर्ण होने के दो माह के भीतर भुगतान न करन की दशा में आंदोलन किया जाएगा। निर्माण कार्यों के आवंटन में संगठन को विश्वास में लेना आवश्यक होगा। टेंडर डालने के लिए दो दिन का समय देना होगा। इस अवसर पर संदीप नेगी,हरीश नयाल,दुर्लभ सिंह रावत, राजेश खत्री, राजेंद्र लाल,जयलाल, कुलदीप बिष्ट, अवनीश चौधरी, सतीश चन्द्र, सुभाष थपलियाल, आशीष जोशी, नितीश चौधरी,दिलबर राणा,अजय बिष्ट, अनसूया लाल, कुलदीप लाल, पंकज भंडारी, पंकज नेगी, मुकेश कुमार, गजपाल लाल,बृजू लाल, रमेशचंद्र, बलवीर कोहली, राकेश कुमार, सुनील शैली, गजेन्द्र नयाल आदि कई लोग मौजूद रहे।

Next Post

बदरीनाथ धाम में नर नारायण उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा

बदरीनाथ धाम में भगवान श्री नर – नारायण जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। संजय कुंवर बदरीनाथ : भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आज भगवान श्री नर- नारायण जी के दो दिवसीय जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है। भगवान श्री बदरी विशाल जी […]

You May Like