गौचर : डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा नारायणबगड़ एवं थराली विकासखंड के विद्यालयों का औचक अनुश्रवण किया गया.

प्राचार्य सारस्वत द्वारा प्रातः साढ़े सात बजे पिंडर घाटी के मुख्यालय विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ पहुंचकर प्रार्थना सभा में बच्चों को केरियर काउंसलिंग कर महामानव स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों व जीवन चरित से सबको अवगत कराया गया,
महिला सम्मान
सभी का समान विकास
शिक्षा का प्रचार प्रसार
दरिद्रनारायण की सेवा
व्यसनमुक्त समाज का निर्माण
युवा शक्ति का सकारात्मक प्रयोग
पर विशद उद्बोधन देते हुए चरित्र निर्माण व व्यसनमुक्त समाज निर्माण का आह्वान किया गया, तदुपरांत विद्यालय का अनुश्रवण किया. इसके पश्चात राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नारायणबगड़, राजकीय इंटर कालेज कुलसारी व पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज ग्वालदम का भी अनुश्रवण किया गया.

सभी विद्यालयों में प्राचार्य द्वारा मौके पर दिशा निर्देश दिए गए और सभी विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा, किचन गार्डन, प्रबल पुस्तकालय, दीवार पत्रिका के निर्माण के निर्देश भी दिए गए.अनुश्रवण में खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ अनीनाथ, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में सेवापूर्व विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल और प्रशासनिक अधिकारी मनोज धपवाल शामिल थे।

Next Post

देहरादून : आईएएस मनोज पंत को मिली पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक मुखिया का दायित्व

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला देहरादून : उत्तराखंड के लोग देश में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। राजस्थान के बाद अब पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक मुखिया के रूप में पहाड़ मूल के आईएएस मनोज पंत को नियुक्त किया गया है। वह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उन्हें उनके […]

You May Like