केएस असवाल
गौचर : रानीगढ की अराध्य देवी देवराडी देवी 12 वर्ष बाद अपने ससुराल काण्डई गांव से अपने मामा के गाँव पाडुली पहुंची। देवी के मामा गाँव पहुँच
ने पर पाडुली गाँव के ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। तथा अपने गाँव भ्रमण के दौरान अपना आशिर्वाद दिया।
4 दिसम्बर को देवल गाँव से देवराडी देवी 6 माह के लिए भक्तों की खुशहाली के लिए अपनी दियारा यात्रा पर निकली है। भ्रमण के दौरान उनके साथ उनके गण लाटू देवता ,हीत देवता,शिमलाश देवता के पश्वा, देव नर्तकी ऎराव भी साथ है। अपनी ध्याणिंयों को दर्शन देने के दौरान महिला मंगल द्वारा जागर गाकर देवराडी देवी का स्वागत किया इस दौरान कैप्टन राजेन्द्र सिंह राणा,गगासिंह राणा,रुप चन्द्र सिंह राणा, राकेश राणा,महेन्द्र राणा,उमेदसिंह राणा,कुंवर सिंह राणा , पूरण सिंह, गजैन्द्र राणा, समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।