गौचर : विकास प्राधिकरण से पालिका क्षेत्र के विकास पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : व्यापार संघ गौचर द्वारा आयोजित पालिका अध्यक्ष व सभासदों के सम्मान समारोह में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध का मुद्दा छाया रहा।

व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के नेतृत्व में गौचर के व्यापारियों ने सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात सातों वार्डों के सभासदों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी व्यापारियों ने एक स्वर से जिला विकास प्राधिकरण का विरोध करते हुए कहा कि इससे पालिका क्षेत्र के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव प्रभाव पड़ रहा है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि पालिका क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था, आवारा जानवरों,आवारा कुत्तों के अलावा उत्पाती बंदरों की समस्या से क्षेत्र की जनता परेशान है। उन्होंने गौचर चिकित्सालय के उच्चीकरण का मुद्दा भी पालिका अध्यक्ष के सम्मुख रखा। व्यापारियों ने इस बात पर जोर दिया कि व्यापार बढ़ाने के उपायों पर जोर दिया जाना चाहिए। पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी ने उनका तथा उनके बोर्ड का सम्मान किए जाने के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारियों को हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा। क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है। इसके लिए व्यापारियों व आम जनता का सहयोग जरूरी है। व्यापार भवन की मांग के बारे उनका कहना था जमीन पालिका के अधिकार क्षेत्र में नहीं है फिर भी समस्या के समाधान पर विचार किया जाएगा।

इस अवसर पर पालिका सभासद चैतन्य बिष्ट, गौरव कपूर, ममता रावत, बंदना राणा, विनोद कनवासी, विनीत रावत, ममता देवी के अलावा सुरेंद्र कनवासी, अनूप नेगी, कैलाश केडियाल, भूपेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र नेगी, पंकज भंडारी, दिनेश बिष्ट, राकेश चौहान, दर्शन कंडारी, राकेश नेगी, विजय प्रसाद डिमरी,सूरज रावत, राकेश कनवासी, दिनेश पंवार, हिमांशु पटेल, खुशाल सिंह असवाल, विशेष बिष्ट आदि कई व्यापारीगण मौजूद रहे। संचालन सुबोध रावत ने किया।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में बसंत ने किया प्रकृति का श्रृंगार

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारघाटी के पग – पग में इन दिनों बसन्त ऋतु अपने पूर्ण यौवन पर है। बसन्त ऋतु के पूर्ण यौवन पर होने के कारण प्रकृति में नव ऊर्जा का संचार होने लगा है। केदार घाटी का सम्पूर्ण भू-भाग फ्यूंली, बुरांस सहित अनेक प्रजाति के पुष्पों से […]

You May Like