गौचर : मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Team PahadRaftar

केएस असवाल गौचर

देहरादून में बेरोजगार युवकों व युवतियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलकर सरकार द्वारा पुलिस को आगे कर बर्बरता व युवाओं पर अनैतिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ व सीबीआई जांच की मांग की।

देहरादून में बेरोजगार युवाओं अपनी जायज मांगों को लेकर शान्ति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे जिनपर पुलिस ने लाठी चार्ज किया गया। जिसमें कई बेरोजगार चोटिल हुए। इसी को लेकर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज व सरकार के तानाशाही रवैया को लेकर आज बेरोजगार युवाओं के साथ गौचर नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी , यंगब्रिगेड सेवादल के अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी, सन्दीप नेगी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बिभाशु वर्तवाल मिलन भण्डारी, हरीश नयाल बिपुल नेगी अर्जुन नेगी, महांबीर नेगी,ताजबर बिष्ट, गौरव कपूर, महेश कुमार, मदन लाल टमटा, अंकित, शोरभ ,अखिलेश, दीपक .अभिषेक भण्डारी
भूपेन्द्र भण्डारी, पर्विन भण्डारी. अकित, कलीराम,हरिदीप कुमार,सरत कोहली,भरत कोहली,संतलाल,अकित कण्डारी, पवन तोमर, हिमांशू बुटोला,सचिन सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

उर्गमघाटी : गीरा - बांसा मोटर मार्ग का कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन किया शुरू - पहाड़ रफ्तार

रघुबीर नेगी उर्गमघाटी : गीरा – बांसा को जोड़ने वाली सड़क मार्ग पर कार्य शुरु न होने से नाराज ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन किया शुरू उर्वाऋषि आश्रम गीरा बांसा को जोड़ने वाली सड़क पर कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने आज 11 फरवरी से कल्पेश्वर महादेव मंदिर के निकट […]

You May Like