गौचर : आईटीबीपी आठवीं वाहनी बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की यहां कार्यरत 8 वीं वाहिनी में कुमाऊं मंडल के सेवानिवृत्त सीएपीएफ के अधिकारियों की बैठक में सभी अधिकारियों को पुरानी पेंशन दिए जाने की मांग की गई।

वाहनी के सेनानी बीरेंद्र सिंह रावत के सानिध्य में हुई बैठक की अध्यक्षता द्वितीय कमान डा गौतम कुमार पंकज ने की। इस अवसर पर सेवा निवृत्त सीएपीएफ संगठन कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष मनोहर सिंह नेगी ने कहा कि देश का जवान अपने प्राणों की परवाह किए बिना ईमानदारी से देश सेवा में रहता है। बावजूद इसके उनको पुरानी पेंशन न दिया जाना उनके साथ नाइंसाफी है। उनका कहना था सेवानिवृत्त पदाधिकारियों को अपने मुद्दों के समाधान व कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इससे पूर्व कुमाऊं मंडल से आए सभी सेवानिवृत्त सीएपीएफ संगठन के पदाधिकारियों को का परिचय करने के साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रूद्रप्रयाग में निवासरत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों की विभिन्न समस्याओं भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर सहायक सेनानी सतीश कुमार, सहायक सेनानी डा सिद्धीकी जावेद आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच 07 जनवरी तक यातायात रहेगा डायवर्ट, सैकोट से होगी आवाजाही

बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से चमोली के बीच 07 जनवरी तक यातायात रहेगा डायवर्ट, नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियासैंण-चमोली मोटर मार्ग से होगी आवाजाही। नंदप्रयाग स्लाइड जोन से मलबा हटाने और विद्युत टावर ठीक कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश। चमोली : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग में भूस्खलन का भारी […]

You May Like