गौचर : व्यापार मंडल के नाम पर हो रही अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : व्यापार मंडल के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर व्यापार मंडल ने कारवाई हेतु चौकी प्रभारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

व्यापारियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं को दिए गये ज्ञापन में कहा है कि ऐसे तत्व स्वयं को व्यापार मंडल का पदाधिकारी बताकर लोगों को डरा-धमका कर एवं मारपीट कर जबरन वसूली कर रहे हैं। जिससे नगर व्यापार मंडल की और स्वयं मेरी भी नगर मंडल अध्यक्ष होने के नाते समाज में व्यक्तिगत रूप से छवि धूमिल हो रही है। जिससे मुझे भारी मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।

ज्ञापन में दिनेश बिष्ट, सुनील पंवार, अर्जुन भंडारी, राकेश चौहान, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, कैलाश केडियाल, राकेश नेगी, प्रदीप चौहान, संदीप बिष्ट, विजय प्रसाद डिमरी, सुरेन्द्र कनवासी, दिनेश नेगी, अरविंद सिंह आदि व्यापारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं  

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र में सुनी समस्याएं  लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  भारतीय जनता पार्टी चोपता मंडल में केदारनाथ विधायक व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल ने भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं। तल्ला नागपुर क्षेत्र का केंद्र बिंदु चोपता बाजार में, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी की […]

You May Like