गौचर : पाडुली गांव में पांडव लीला में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : विकास खण्ड कर्णप्रयाग के रानीगढ क्षेत्र सिदोली की ग्राम सभा गैंथी के पाडुली गांव में35 वर्षों बाद आयोजित पांडव लीला नृत्य 16 दिसम्बर से शुरु के आज चौथे दिन अस्त शस्त्र व वेशभूषा में नृत्य आयोजन शुरू हो गया है। इस भव्य पांडव लीला को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह का माहोल देखने को मिल रहा है। पांडव नृत्य आयोजन के संचालक राकेश राणा व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि पाडुली ग्राम सभा में35 वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य मे प्रतिदिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। घियाणियों व प्रवासियों के पाडुली गांव की ओर रुख करने से पड़ोसी गांव खरसांई सिदोली काण्डई के चौपालों में भी रौनक लौटनी लगी है पाडव नृत्य पाश्वों की भूमिका में धर्मराज युधिष्ठर महेन्द्र सिंहराणा भीम रघुवीर सिंह अर्जुन रोबिन राणा नागार्जुन हिमांशु राणा द्रोपदी जयपाल राणा सुभद्रा अखिलेश नारायण प्रकाश राणा हनुमान गजेन्द्र राणा सहदेव सुखदेव सिंह नकुल दिगपाल सिंह अभिमन्यु अरविन्द राणा शम्भू नाथ अजय राणा माया फुलवारी पवेन्द्र राणा द्रोणाचार्य सूरज राणा आदि लोग पात्रों का अभिनय कर रहे हैं आयोजित समिति के संयोजक राकेश राणा कोषाध्यक्ष रूपचन्द्र सिंह सचिव कुंवर सिंह अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष शशिदेवी व पूरण चौधरी आदि लोगों ने कहा कि25 दिसम्बर जल यात्रा और 26 दिसम्बर पांडव लीला समापन और बह्मभोज होगा महिला मंगल दल अध्यक्ष शशिदेवी आयोजित समिति सफाई श्रद्धातुओं को ठहरने व भोजन की विशेष व्यवस्था की गयी है।

Next Post

चमोली : वाहन भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल

चमोली : वाहन भिड़ंत में तीन लोग हुए घायल, जिनका सीएचसी कर्णप्रयाग में चल रहा इलाज. पुलिस कंट्रोल रूम चमोली से मिली जानकारी के अनुसार नंदप्रयाग सोनला में एक टैंकर तथा यूटिलिटी गाड़ी की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें यूटिलिटी गाड़ी के चालक के साथ उसमें बैठे 02 लोग […]

You May Like