गौचर : नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष को ठेकेदार संगठन ने किया सम्मानित

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : नगर पालिका सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में ठेकेदार संगठन द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

संगठन के अध्यक्ष डी एस गुसाईं की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में सर्व प्रथम नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी को संगठन के अध्यक्ष द्वारा बुकें व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात वार्ड नंबर एक पनाई के सभासद गौरव कपूर, वार्ड दो रावल नगर की ममता रावत, वार्ड तीन शैल बसंतपुर की बंदना राणा, वार्ड चार के चैतन्य बिष्ट, वार्ड पांच रावल नगर तल्ला की ममता देवी, वार्ड छह मुख्य बाजार के विनीत रावत तथा वार्ड सात बंदरखंड द्रोणागिरी के विनोद कनवासी को भी अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि मैं भी ठेकेदारों के बीच से निकल कर इस पद तक पहुंचा हूं। मैं उनकी समस्याओं से भली भांति परिचित हूं। उन्होंने कहा कि किसी भी ठेकेदार को पालिका के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। जीतने के बाद में किसी पार्टी विशेष का अध्यक्ष न होकर सभी का अध्यक्ष हूं। उनका कहना था कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के भीतर भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ठेकेदार संगठन से भी सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि किसी भी समस्या के लिए उन्हें किसी कर्मचारी से नहीं बल्कि बे हिचक अध्यक्ष से बात करनी चाहिए। संगठन के संरक्षण गजेन्द्र नयाल के संचालन में सम्मान समारोह में नवीन टाकुली, जगदीश जोशी, राजेंद्र लाल,रंजन नेगी, राजकपूर,वृजू लाल,कुला लाल, सचिन बिष्ट, हरीश नयाल, देवेंद्र बिष्ट, राकेश कुमार, सतीश चन्द्र, अजय बिष्ट, मनीष राणा, योगेन्द्र बिष्ट, दिलबर कनवासी, सुभाष थपलियाल, अरविंद कुमार,महेश चंद्र, बलवीर कोहली, विजयपाल सिंह, राकेश गुसाईं, उमाकांत शैली, अनसूया लाल, देवेंद्र नेगी, रमेश चंद्र, प्रवेंद्र कुमार,महाबीर बिष्ट, प्रकाश रौथाण, लक्ष्मी थपलियाल, देवेंद्र लाल, गजपाल लाल, राजेश खत्री, जयबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क कार्मिकों का पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना - प्रदर्शन शुरू

संजय कुंवर  जोशीमठ : नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क अधिकारियों का पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना – प्रदर्शन शुरू,  जिससे वन्यजीव सुरक्षा एवं फायर सीजन कार्य हो रहे हैं प्रभावित। अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अब नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योतिर्मठ के अंतर्गत वन बीट अधिकारी/वन आरक्षी संघ […]

You May Like