गौचर : कांग्रेसियों ने पालिका कार्यालय पर तालाबंदी कर जताया विरोध

Team PahadRaftar

केएस असवाल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौचर पालिका कार्यालय में की तालाबंदी कर जताया विरोध।

सोमवार को कांग्रेस कमेटी ने पूर्व पालिका अध्यक्ष गौचर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गौचर नगर पालिका द्वारा ताज पैलेस के सामने वाली पार्किंग में नगर पालिका गौचर द्वारा बनाये जा रहे हाईटेक शौचालय के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 म’ई को नगर पालिका की अध्यक्ष / अधिसासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया था कि उक्त शौचालय निर्माण कार्य को जनहित में दो दिनों में नही रोका गया तो दो दिनों के पश्चात हम नगर पालिका कार्यालय में ताले बन्दी कर देगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका एवं प्रशासन की होगी। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा उक्त कार्य को आज तक नही रोके जाने पर आज नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी से वार्ता की गयी वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उक्त शौचालय कार्य को आज ही बन्द कर दिया जायेगा। इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त कार्य ना रोके जाने पर नगर पालिका कार्यालय में ताले बन्दी की गयी और इस दौरान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार, नगर महामंत्री मनोज नेगी, नगर महामंत्री महांबीर नेगी नगर अध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ एवं राज युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनीष कोहली, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल, पूर्व सभासद लीला रावत, भजनी बिष्ट, जगदीश कनवासी, मदन लाल टमटा, यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश सचिव सुनील शाह, शिवलाल भारती, ताजबर कनवासी, राकेश, शैली, बिपुल नेगी, पंकज नेगी, महेश कुमार व हरीश कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

गोविंदघाट : हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां हुई तेज,गुरुद्वारों को भव्यता से सजाया जा रहा

संजय कुंवर गोविंदघाट/जोशीमठ गोविंदघाट : हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां हुई तेज, गुरुद्वारों को भव्यता से सजाया जा रहा है। समुद्र तल से करीब 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिन्दू सिक्ख आस्था संगम श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों शोरों से […]

You May Like