गौचर : नगर क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन शुरू

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर  : गौचर नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।

गौचर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर द्वारा नगर क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर जो पूर्व में 6 अगस्त को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को भेजा इससे पूर्व भी संघर्ष समिति के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था। लेकिन आज दिन तक उसका कोई निराकरण नहीं किया गया और फिर 9 अगस्त को जिलाधिकारी चमोली को चौबारा ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में एक हफ्ते की समय सीमा देकर कहा गया कि एक हफ्ते में इन विभिन्न मागों को अमल में नहीं लाया जाता तो नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्रमिक आन्दोलन एवं प्रदर्शन किया जायेगा। शनिवार को इसी क्रम में कोई मांगे अमल में न लाये जाने पर आज 17 अगस्त से क्रमिक आन्दोलन एवं प्रदर्शन शुरू किया गया है। इसकी समय सीमा प्रत्येक दिन 10 बजे सुबह से 1:00 बजे तक रहेगा जब तक मांगे नही मानी गयी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश नेगी , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रयाग ईश्वर बिष्ट ,नगर महामंत्री मनोज नेगी, नगर महामंत्री महाबीर नेगी,नगर मण्डलम अध्यक्ष जगदीश कनवासी, मदन लाल टमटा,शिवलाल भारती एस सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एम एल राज ,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष कोहली ,जिला महामंत्री अजय किशोर पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी भण्डारी,राजकुमार, गजपाल लाल,बिनोद कुमार,रघिनाथ बिष्ट, लक्षमण पटवाल,अंकित कण्डारी,ताजबर कनवासी, पूरण सिंह नेगी,मनोज कुमार,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिभाशू बर्तवाल पंकज नेगी,महेश चन्द्र, महेश खाली,गिरधारी शाह,मुन्नी देवी,मंजू खत्री,अनीता चौहान,बिजया गुसाई,भरत नेगी,रामपाल रावत,सुरभि नेगी,बिजयराज, कुन्दन लाल,राजेन्द्र नेगी,जीत सिंह बिष्ट,मनबर सिंह, राजेश्वरी नेगी,पंकज भण्डारी राकेश कनवासी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

पीपलकोटी : बंड व नगर पंचायत क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ नारेबाजी कर किया पुतला दहन

पीपलकोटी : बंड व नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से परेशानी लोगों व व्यवसायियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया। बंड क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या को लेकर शनिवार को क्षेत्र वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विभाग पुतला […]

You May Like