केएस असवाल
गौचर : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार के बाद कांग्रेस के संदीप नेगी ने भी रोड़ शो के माध्यम से अपने जनाधार का एहसास कराया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पालिका गौचर के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप नेगी के पक्ष में बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता ने मुख्य बाजार में रोड़ शो के माध्यम से कांग्रेस के जनाधार को प्रदर्शित किया। इससे पूर्व रामलीला मैदान में हुई जनसभा में संदीप नेगी ने कहा कि जनता ने उनको सेवा का मौका दिया तो वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तन मन से कार्य करेंगे। उन्होंने भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गौचर क्षेत्र का बेड़ा गड़क कर रख दिया है। क्षेत्र वासियों पर तमाम प्रतिबंध लगाने के साथ ही जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोपकर परेशान करने का काम किया है। उनका कहना था जिसको कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न पदों से शुसोभित किया आज वहीं कांग्रेस का दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने जनता का आवाह्न करते हुए कहा कि विकास के लिए कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को विजई बनाकर पालिका में भेजें। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने अपने पालिका में अध्यक्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाकर कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी ने जनसभा में पहुंचने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।