गौचर : एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर व्यापार संघ अध्यक्ष ने नगर की समस्याओं के निराकरण की मांग की

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने पालिका के प्रशासक उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग को पत्र सौंपकर नगर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण की मांग की है।

उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष ने कहा है कि रेलवे निर्माण कंपनी में कार्य कर रहे ट्रकों से उड़ रही धूल से जहां आम नागरिक परेशान हैं, वहीं व्यापारियों व स्कूली बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं ट्रकों के सुरक्षा मानकों की अनदेखी से चलाए जाने से खतरा भी बना रहता है। मुख्य बाजार व मैदान में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से जहां मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं मैदान में बच्चों को खेलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए। पालिका क्षेत्र में बंदरों व लंगूरों के आतंक से आम नागरिक खासा परेशान हैं इनसे निजात दिलाने के लिए पालिका वन विभाग को आदेशित करने की मांग भी की गई। मुख्य बाजार में खतरे का कारण बन रहे पीपल व बरगद के पेड़ों की लापिंग की जाय। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि कि समय रहते हुए मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आम जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा।

Next Post

जोशीमठ : बर्फबारी के बाद शीतलहर व ठिठुरन से बचाव के लिए पालिका ने की अलाव की व्यवस्था

संजय कुंवर जोशीमठ : शीतलहर और ठिठुरन को देखते हुए नगर पालिका ने मुख्य पड़ावों पर की अलाव की व्यवस्था। नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा जोशीमठ में ठंड के प्रकोप को देखते हुए राहगीरों,पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ठंड से निजात देने की सुविधा हेतु नगर के सार्वजनिक स्थलों तिराहों […]

You May Like