गौचर : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंक कर जताया आक्रोश

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों पर की गई अशब्द टिप्पणी पर प्रदेश में मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों ने जगह-जगह उनके पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया।

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा पहाड़ियों को हर बार अपशब्द कहने पर और कल पुनः उत्तराखण्ड के सदन में गलत टिप्पणी करने पर पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल, मुन्नी देवी, लीला रावत, ममता देवी सभाषद एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन अजय किशोर भण्डारी, ताजवर कनवासी, राकेश शैली, हरीश कुमार, एसी नगर अध्यक्ष एम.एल राज, मदन लाल टम्टा, गजपाल नेगी, नरेन्द्र नेगी किस्सू, देवेन्द्र नेगी, विनोद कनवासी सभाषद, गौरव कपूर सभाषद, एस एल भारती, पंकज भण्डारी, महावीर नेगी, आशू, प्रदीप बाला जी, भूपेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र बिष्ट, दीपक चन्द्र, गोपाल लाल, बृजू लाल, सुरेन्द्र शाह, बिपुल डिमरी, पंकज नेगी, आदर्श लिंगवाल, विजय बिष्ट, रोशन कुमार, बुटोला जी आदि अन्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Next Post

औली : बर्फबारी के बाद औली की ढलानों पर तीसरे चरण का स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू

संजय कुंवर  औली : बर्फबारी के बाद जीएमवीएन के स्कीइंग कोर्स तीसरा चरण शुरू, पर्यटकों को रोप वे की कमी भी खली। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद उत्तराखंड की खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन औली में हुई अच्छी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते हिम नगरी औली के चारों ओर बर्फ […]

You May Like