गौचर : भाजपा ने निकाय चुनाव के अंतिम दिन झोंकी ताकत, की जनसभा

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : निकाय चुनाव के अंतिम दिन भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पालिका में भाजपा का बोर्ड गठित होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार लाभ क्षेत्र वासियों को विकास के रूप में तभी मिलेगा जब यहां भी पालिका में भाजपा का बोर्ड गठित होगा। उनका कहना था कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में रहेगा। इस अवसर पर कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी, प्रभारी कुलदीप सिंह आजाद ने भी जनता से भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी सहित सभी सभासदों को विजई बनाने की अपील की। इस अवसर पर कई युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद भाजपा ने भी अन्य प्रत्यासियों की तर्ज पर मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर अपने जनाधार का अहसास कराया।

Leave a Reply

Next Post

औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद जारी, आज करीब 442 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट राइड का उठाया लुत्फ

औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों की आमद जारी, आज करीब 442 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट राइड का उठाया लुत्फ संजय कुंवर, औली,जोशीमठ विंटर डेस्टिनेशन औली में कम बर्फबारी के चलते नेशनल विंटर गेम्स की तिथियां जरूर टली है,लेकिन यहां की बर्फीली वादियों का दीदार करने और बर्फानी खेलों […]

You May Like