केएस असवाल
गौचर : गौचर में नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ कर्णप्रयाग में नामांकन दाखिल किया
नगरपालिका गौचर में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी, कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप नेगी और कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके कांग्रेस कमेटी गौचर के अध्यक्ष सुनील पंवार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र गौचर में अलग अलग स्थानों पर बैठकें आयोजित कर अपने समर्थकों के साथ नगर के मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुऐ शक्ति प्रदर्शन रैली निकाली गई।
भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल नेगी ने चुनाव प्रभारी कुलदीप नेगी आजाद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल गौचर व कर्णप्रयाग के कई पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नेगी ने भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश नेगी की उपस्थिति में मौजूद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सुनील पंवार ने भी गौचर मुख्य बाजार में जबरदस्त रैली निकालकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। तथा कर्णप्रयाग तहसील में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशीयों के साथ ही वार्ड सदस्यों द्वारा भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।