गौचर : हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंग दल व विहिप ने निकाली बाइक रैली

Team PahadRaftar

केएस असवाल

बजरंग दल गौचर एवं विश्वहिंदू परिषद गौचर के तत्वाधान में श्रीरामजी परम् भक्त हनुमान का जन्मोत्सव बजरंग दल जिला कर्णप्रयाग के संयोजक विनीत रावत के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। सुबह पहले बजरंग दल व विहिप गौचर के सभी पदाधिकारियों एवं कार्ययकर्ताओं द्वारा गौचर मुख्य बाजार में हनुमान जी के मन्दिर में जाकर श्री हनुमानजी की पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। नगर क्षेत्र गौचर कर्णप्रयाग की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई,तत्पश्चात बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत रावत के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली गौचर हनुमान मंदिर से कर्णपयाग के लिए निकाली गई जो कर्णप्रयाग पोखरी पुल पर नगर कर्णप्रयाग के बजरंगी भाइयों के साथ मिलकर उमा प्लेस से होते हुए शक्तिनगर,सुभाषनगर,तहसील परिसर से पेट्रोलपंप कर्णप्रयाग बस स्टैंड के समीप हनुमान मंदिर के पास संपन्न हुई। उसके पश्चात मंदिर में श्री हनुमान चालीसा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।

इस मौके पर विहिप के कर्णप्रयाग जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा,कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद खण्डूरी,जिला सचिव श्री अर्जुन भण्डारी,श्री आशीष थपलियाल,बजरंग दल के श्री नरेन शैली,मनीष कण्डारी,रघुवीर राणा,शुभम बुटोला,अनूप,सार्थक पुजारी ,अनुसांगिक संगठन के श्री अनिल नेगी,नितेश चौधरी ,संजय बहुगुणा,लक्ष्मीकांत देवली ,विहिप के जिला संगठन मंत्री सतीश सेमवाल,उपाध्यक्ष श्री कैलाश जोशी,श्री शाह ,मातृशक्ति की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती काजल भण्डारी के अलावा बजरंग दल गौचर,कर्णप्रयाग, विहिप गौचर कर्णप्रयाग एंव अनुसांगिक सनंगठनों के पदाधिकारी,कार्ययकर्ताओं के अलावा काफी संख्या में हिन्दू सनातनी उपस्थित रहे।

Next Post

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग का अता-पता नहीं!

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग का अता-पता नहीं! डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला अप्रैल अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार हो गया है। पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 21 फरवरी से 5 अप्रैल तक कुल 1026204 […]

You May Like