गौचर : बदरीनाथ हाईवे चटवापीपल में शुक्रवार रात्रि को भी रहेगा बंद, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने की व्यवस्था

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

गौचर : बदरीनाथ हाईवे आज रात्रि को भी 10 से सुबह 5 बजे तक बदरीनाथ हाईवे चटवापीपल में रहेगा बंद।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग व गौचर के बीच चटवापीपल के पास एनएचआईडीसीएल द्वारा भारी मशीनरी से सड़क मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्यो को शीघ्र पूरा करने हेतु चटवापीपल के पास शुक्रवार को भी रात्रि 10 बजे से सुबह 5.00 बजे तक सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद की जाएगी। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग कर्णप्रयाग-सरमोला-गौचर से छोटे वाहनों की आवाजाही की जा सकेगी। शनिवार को सुबह 5 बजे हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों हेतु खोल दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ से वापस आ रहे वाहनों को जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली तथा हरिद्वार, ऋषिकेश से बदरीनाथ आने वाले वाहनों को गौचर में सुरक्षित स्थानों पर रोकने के साथ तीर्थयात्रियों के ठहरने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Next Post

बदरीनाथ : थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने माणा गांव में किया रात्रि प्रवास

संजय कुंवर  बदरीनाथ : पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देश पर जिले में पुलिस रात्रि प्रवास कार्यक्रम जारी,थानाध्यक्ष बदरीनाथ द्वारा देश के प्रथम गांव माणा में किया गया रात्रि प्रवास, लोगों को साइबर क्राइम और महिला स से संबंधित दी कानूनी जानकारी। चमोली जनपद में युवा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के […]

You May Like