गौचर : बदरीनाथ हाईवे चटवापीपल में सात घंटे बाद खुला, लगा रहा लंबा जाम, तीर्थयात्री हुए परेशान

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग व गौचर के बीच चटवा पीपल में मंगलवार को भी लगभग सात घंटे तक बंद रहने से जाम की स्थिति बनी रही।

दरअसल चटवा पीपल पेट्रोल पंप के समीप गधेरे में लगातार मलवा आने से दल-दल में गाड़ियों का निकलना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को इसी दल-दल में सुबह चार बजे के आसपास ट्रक फंस जाने से सड़क बंद हो गया था। ट्रक को निकालने में ही लगभग सात घंटे का समय बीत गया था। ट्रक निकालने के बाद जैसे ही गाड़ियां चलनी शुरू हुई तो ऊपर से मलवा आने से गाड़ियां फंसती गई। इस स्थिति में शाम तक सड़क के खुलने व बंद होने का सिलसिला जारी रहने से रात के सात बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बदरीनाथ जाने वाले वाहनों को गौचर मैदान में खड़ा करना शुरू कर दिया था। मंगलवार तड़के जैसे भूस्खलन क्षेत्र में गाड़ियां पहुंची तो उन्हें सड़क बंद मिली। इस स्थान पर एन एच आई डी सी एल को मार्ग खोलने में लगभग सात घंटे का समय लग गया। लेकिन जैसे ही गाड़ियां निकलती रही तो ऊपर से मलवा आने से गाड़ियां फंसती रही।

फिर मशीनों से मलवा हटाकर गाड़ियां निकलती रही इस स्थिति में पूरे दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन रानौ पोखरी मार्ग से भी निकलती रही। बताया जा रहा है कि गौचर मैदान में रुके यात्रियों के व ठहरने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई थी।

Next Post

देहरादून : प्रकृति से सीखें और धरती पर लौटें

  प्रकृति से सीखें और धरती पर लौटें देहरादून  : नवधान्य, जैव विविधता संरक्षण केंद्र रामगढ़, देहरादून में 15 सितम्बर से जैवविविध जैविक खेती पर ए-टू-जेड नामक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. 15 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस कार्यक्रम की थीम है, ‘’प्रकृति से सीखें और धरती पर […]

You May Like