केएस असवाल
गौचर : 15 फरवरी को गौचर मैदान में आयोजित होने वाले नंदा गौरा महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौचर मैदान व मेला मंच को गौचर मेले की तर्ज पर सजाया गया है।
जनपद चमोली के गौचर मैदान में आयोजित होने वाले नंदा गौरा महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारी बंदोबस्त किया गया है। पूरे मेला मैदान को कुर्सियों से आच्छादित कर दिया गया है। मेले के मुख्य द्वार से मेला मंच तक गौचर मेले की तर्ज पर मार्ग के दोनों ओर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। इसी मार्ग से मुख्यमंत्री को मेला मंच तक गुजरना है। स्टालों के माध्यम से मुख्यमंत्री को जनपद में हो रहे विकास की झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से गौचर हवाई पट्टी से लेकर गौचर मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ख़ुपिया एजेंसियों व डाग स्क्वायड ने कार्यक्रम स्थल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। कार्यक्रम देखने में किसी को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए कुर्सियों के बीच में कई जगहों पर एल ई डी स्क्रीन लगाई गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को सवा बारह बजे गौचर हेलीपैड पर पहुंचने के उपरांत रोड शो के माध्यम से मेला मंच तक जाएंगे। जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित करेंगे। सफाई व्यवस्था का भी भारी बंदोबस्त किया गया है। पुलिस व विभागीय अधिकारियों के रहने के लिए रुद्रप्रयाग, गौचर व कर्णप्रयाग में व्यवस्था की गई है। सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 20 हजार के आसपास लोगों के प्रतिभाग करने का अनुमान है। 18 हजार लोगों की सूचि अब तक प्रशासन तक पहुंच चुकी है।
सीएम खास कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 15 फरवरी को 12ः15 बजे गौचर हेलीपैड पहुंचेंगे। दोपहर 12ः30 बजे बीआरओ गेस्ट हाउस से मेला मैदान तक रोड शो में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात मेला मैदान में आयोजित नन्दा गौरा महोत्सव में प्रतिभाग एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। अपराहन 2ः20 पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।