केएस असवाल
गौचर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव समारोह।
शिशु मंदिर गौचर का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रमेश गड़िया, अधिशासी अभियंता लोनिवि सुनील कुमार, अवर अभियंता प्रीतम भंडारी, विद्यालय प्रबंधक प्रकाश शैली, अध्यक्ष राजेंद्र लाल, कोषाध्यक्ष सतीश भंडारी ने मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैय्या बहिनों ने मां शारदा भवानी स्वागत गीत सहित उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित लोक गीत और लोक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दर्जा धारी राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने शिशु मन्दिरों के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुऐ कहा कि शिशु मंदिर ही बच्चों की प्रथम पाठशाला है जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम में शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नवीन रावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुऐ अभिभावकों के समक्ष विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित मातृशक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य, प्रबंधक समिति के प्रबंधक प्रकाश शैली, अध्यक्ष राजेंद्र लाल, कोषाध्यक्ष सतीश भंडारी, प्रधानाचार्य नवीन रावत के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।