गौचर : 22 जनवरी को पौराणिक रघुनाथ मंदिर में होगा अखण्ड रामायण पाठ

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीरामचन्द जन्मभूमि में भगवान श्रीराम वीर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में नगर पालिका गोचर क्षेत्र में भव्य तैयारियां शुरु हो चुकी है। श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वे आयोजन को लेकर पौराणिक रघुनाथ मंदिर बन्दरखण्ड तलदारी में21 जनवरी को अखण्ड रामायण का पाठ रखा गया है जो प्राण प्रतिष्ठा से समापन होगा साथ ही 22 जनवरी प्रातः10 बजे नगर क्षेत्र गौचर के रामलीला मैदान हनुमान मंदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जायेगा तत्पशचात 11 बजे सभी महिला मंगल दलों एवम समस्त वार्डो की कीर्तन मंडली द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा रामलीला मैदान से तलदारी रघुनाथ मंदिर तक निकाली जायेगी और भंडारे के साथ समापन होगा। दिनभर प्रोजेक्टर द्वारा लाइव प्रसारण होगा। यह जानकारी कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं विश्व हिन्दु परिषद कार्यकारणी अध्यक्ष भगवती प्रसाद खडूंडी ने दी इस आयोजन से सभी पालिका क्षेत्र के गांव पनाई शिवालय भटटनगर कालिंका मंदिर रावल नगर रावल देवता मंदिर शैल गांव भैरव नाथ मंदिर तलदारी रघुनाथ मंदिरों में देवोत्सव किया जायेगा इस भव्य आयोजन में बजरंग दल के जिला संयोजक विनीत रावत मंडल अध्यक्ष दिनेश डिमरी उपाध्यक्ष अवनीष चौधरी गौ सेवा आयोग के सदस्य अनिल नेगी अनूप नेगी दिनेश बिष्ट नवीन टाकुली कैलाश केडियाल आनन्द सिंह बिष्ट गजेन्द्र नयाल सुरेन्द्र सिंह कनवासी चैतन्य बिष्ट सुरेन्द्र लाल, सचिन नितेश चौधरी, प्रदीप चौहान एवं गौचर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Next Post

गोपेश्वर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छात्रों ने गोपीनाथ मंदिर तक निकाली भव्य झांकी

गोपेश्वर  : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनपद वासियों में बडा उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद के सभी मंदिरों को फूल मालाओं व लाइटिंग से सजाया गया है। साथ ही जगह – जगह विष्णु पुराण, सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा […]

You May Like