गढ़वाल पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बदरीनाथ धाम और गोविन्दघाट पहुंच यात्रा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

गढ़वाल परिक्षेत्र के DIG के,एस,नंगन्याल ने बदरीनाथ धाम और गोविन्दघाट पहुंच यात्रा सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,
गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक, के,एस,नगन्याल ने आगामी 8 मई से शुरू हो रही श्री बदरीनाथ धाम यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर हो रहे बंदोबस्त कार्य के निमित बदरी पुरी पहुंचकर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।
इससे पूर्व श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के मुख्य कैंप गोविन्दघाट पहुंचने पर श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा मेनेजमेंट ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर हेमकुंड साहिब यात्रा के संबन्ध में पुलिस महा निरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र ने विस्तार से वार्ता भी की। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस चौकी पाण्डुकेश्वर , लामबगड, हनुमानचट्टी का भी इस दौरान निरीक्षण किया गया। बदरीनाथ पहुंचकर मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी लेकर , आगामी बदरीनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न व सकुशल संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

Next Post

जनता हाईस्कूल स्यूंण - बेमरू में नए प्रवेश छात्रों का फूल मालाओं से स्वागत - पहाड़ रफ्तार

जनता हाईस्कूल स्यूंण – बेमरू के नए शिक्षण सत्र प्रवेशोत्सव कक्षा 9वीं में 19 छात्र – छात्राओं ने प्रवेश लिया।विद्यालय प्रबंधन ने फूल – मालाओं से किया नए छात्रों का स्वागत। प्रदेश के सभी विद्यालयों में अप्रैल माह से नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है। सभी विद्यालयों में छात्र […]

You May Like