गाँव की गौशालाओं तक पहुँची आग को फायर यूनिट ने बुझाकर मवेशियों को बचाया

Team PahadRaftar

गाँव की गौशालाओं तक पहुँची आग को फायर यूनिट ने बुझाकर मवेशियों को बचाया।

केएस असवाल गौचर

बृहस्पतिवार को 14:10 पर गौचर चौकी के माध्यम से फायर यूनिट गौचर को अवगत कराया गया कि गौचर बंदरखंड में जंगल की आग गांव के निकट गौशालाओं तक पहुंच चुकी है । सूचना पाकर फायर यूनिट गौचर द्वारा तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास किया गया। आग भयावह रुप धारण कर चुकी थी, अफरा तफरी का माहौल था। फायर यूनिट नें तत्काल दो गायों को बचाकर गौशालाओं व आस-पास की आग को गांव वालों की मदद से 6 डिलीवरी होज पाइप खोलकर संपूर्ण रूप से बुझाया गया । फायर यूनिट की तत्परता से एक बड़े अग्निकांड में तब्दील होने से बचाया गया। गांव वालों द्वारा फायर यूनिट के कार्य की सराहना कर धन्यवाद दिया गया।

Next Post

अच्छी खबर : नौनिहालों को पुलिस दे रही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

उपवा की पहल पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार के बच्चों के लिए आत्म सुरक्षा का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन में बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उनके लिए उपयोगी क्रिया-कलाप आयोजित […]

You May Like