मंगलवार को गोपेश्वर नदी उत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सभागार कक्ष में नदी उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि पुष्पा पासवान राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि हरिप्रसाद के द्वारा किया गया साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर के छात्रों के द्वारा गंगा स्वच्छता विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न कवियों के द्वारा भी गंगा स्वच्छता विषय पर आधारित मनमोहक का काव्य के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया गया साथ ही गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे के डीपीओ देवेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद चमोली में 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक नदी उत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अरविंद राणा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र चमोली के द्वारा लोगों को गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए आगे आने को कहा गया। इस अवसर पर संगीत एवं कला के क्षेत्र में काम करने वाले अनुज पहाड़ी के द्वारा गढ़वाली गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में युवा स्वयंसेवक कलम राम, पंकज कुमार, कमल सिंह, नेहा रावत, प्रियंका शाह, अरविंद बिष्ट, प्रवक्ता राखी चौहान, प्रवक्ता बीना रानी, सामाजिक कार्यकर्ता रेखा राणा आदि मौजूद रहे।