गंगा हमारी संस्कृति व धरोहर है हमें इसकी पूजा करनी चाहिए : नेगी

Team PahadRaftar

नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता के तहत जिला स्तरीय स्पेयरहेड सात दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। नमामि गंगे के सात दिवसीय शिविर का द्वितीय दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम सफल रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तीलू रौतेली पुरुस्कार से सम्मानित कवयित्री शशि देवली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. धीरेन्द्र सिंह नेगी तलवाडी ने मां गंगा को स्वच्छ रखने संबंधित व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति है धरोहर है हमें इसकी पूजा करनी चाहिए न कि दूषित। प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह राणा ने गंगा को आर्थिकी के साथ जुड़ाव बताकर प्रशिक्षणार्थियों को इसके महत्व की स्पष्ट जानकारी दी। कलम क्रांति साहित्यिक मंच की वरिष्ठ कवयित्री ज्योति कपरुवाण ने अपनी कविता के माध्यम से सबका मन मोहा। शिक्षिका रेखा राणा के गीतों की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विराजमान महान कलाकार, दिव्यांग सुरेन्द्र कमांडर ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से माहौल को नयी ऊर्जा के साथ खूब हंसाया तथा मशहूर गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों से अपनी संस्कृति का स्मरण कराया। मुख्य अतिथि शशि देवली ने अपने वक्तव्य के साथ धरती पर मां गंगा के अवतरण की सम्पूर्ण कथा अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत की और सभी को अपनी मातृभूमि से प्रेम करने का संदेश दिया। नमामि गंगे परियोजना अधिकारी देवेन्द्र दानू ने इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के लेखा अधिकारी अरविंद राणा, पंकज, सुमन नेगी, नेहा, सतेन्द्र , वन्दना , पवन आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन देवेन्द्र दानू ने किया।

Next Post

प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर डाॅ हिमानी वैष्णव ने कर्णप्रयाग औषधी संचालक को किया सम्मानित - पहाड़ रफ्तार

प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस पर कर्णप्रयाग स्वास्थ्य केंद्र के औषधी संचालक को डा. हिमानी वैष्णव ने किया सम्मानित। प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के शुभ अवसर पर नगर पंचायत नंदप्रयाग के अध्यक्ष एवं चमोली जिले के स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान के सह संयोजक डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने कर्णप्रयाग प्रधानमंत्री जन औषधि […]

You May Like