बदरीनाथ धाम में गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : श्री बदरीश पंडा पंचायत ने बदरीनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा पर्व

पतित पाविनी मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण का पावन पर्व गंगा दशहरा बदरीनाथ धाम में गांधी घाट पर धूमधाम से मनाया गया।श्री बदरीश पंडा पंचायत द्वारा आयोजित गंगा दशहरा कार्यक्रम के अवसर पर आचार्य तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगा की पूजा-अर्चना की गयी तथा मां गंगा की महिमा का वक्ताओं ने बखान भी किया।गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर मां गंगा को साफ सुथरा रखने का भी संदेश दिया गया।इस अवसर पर बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल,स्वामी मुकुंदानंद महाराज, वेदपाठी रवीन्द्र भट्ठ, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, श्री बदरीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, सचिव रजनीश मोतीलाल, जगमोहन शास्त्री, श्रीकांत बडोला,पीतांबर मोल्फा, डा. हरीश गौड़,अशोक टोडरिया, राजेश पालीवाल,गौरव पंत,अजय बदोलिया, प्रमोद मेवाड़गुरू, आचार्य धीरज तिवारी, अनंत कोटियाल,प्रमोद भट्ट घड़ीवाला तथा ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित, डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Post

मद्महेश्वर घाटी के विकास में रोड़ा बना सेन्चुरी वन अधिनियम

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के धाम सहित यात्रा पड़ावों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है, जिससे मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो रहा है। मदमहेश्वर घाटी के चहुंमुखी विकास में केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग का सेन्चुरी वन अधिनियम बाधक बना हुआ […]

You May Like