गैरसैंण की बेटी आरती भंडारी का अंडर -19 महिला क्रिकेट टीम में चयन, डीएम चमोली ने दी शुभकामनाएं – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड गैरसैंण गांव फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल निवासी बालिका आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर आरती भंडारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच नरेंद्र साह और किरण साह को दिया है। बताया कि मेरे कोच ने मुझे खेलने की प्रेरणा देते हुए क्रिकेट खेलना सिखाया और उन्ही की वजह से आज मेरा सलेक्शन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि वे लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून से भी खेलती है। आरती भंडारी के पिताजी का नाम बचन सिंह भंडारी और मां का नाम बचनी देवी है। पिताजी मिस्त्री और माताजी हाउसवाइफ है। उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है और वे मूल रूप से गैरसैंण के फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल गांव की निवासी है।

Next Post

पर्यटन विभाग व ग्रामीणों ने देवरियाताल पैदल ट्रैक पर चलाया स्वच्छता अभियान - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जनपदों में 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में जनपद रूद्रप्रयाग के आज पर्यटन गांव सारी के अन्तर्गत देवरियाताल पैदल ट्रैक पर पर्यटन विभाग के सौजन्य से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता […]

You May Like