सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड गैरसैंण गांव फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल निवासी बालिका आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर आरती भंडारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच नरेंद्र साह और किरण साह को दिया है। बताया कि मेरे कोच ने मुझे खेलने की प्रेरणा देते हुए क्रिकेट खेलना सिखाया और उन्ही की वजह से आज मेरा सलेक्शन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि वे लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब देहरादून से भी खेलती है। आरती भंडारी के पिताजी का नाम बचन सिंह भंडारी और मां का नाम बचनी देवी है। पिताजी मिस्त्री और माताजी हाउसवाइफ है। उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी की है और वे मूल रूप से गैरसैंण के फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल गांव की निवासी है।
पर्यटन विभाग व ग्रामीणों ने देवरियाताल पैदल ट्रैक पर चलाया स्वच्छता अभियान - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Wed Sep 22 , 2021