शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे 03 अभियुक्तों का थाना गैरसैंण पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। शनिवार को थाना गैरसैंण से फ़ोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो शराब के नशे में थाना क्षेत्रान्त्रर्गत गाली-गलौज कर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर थाने से शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा जब तीनों व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया तो तीनों व्यक्तियों के अत्यधिक नशे में होने के कारण उनके द्वारा पुलिस कर्मियों से ही बदतमीजी की गई। जिसके पश्चात पुलिस कर्मी तीनों व्यक्तियों को घटनास्थल से काबू कर थाने लाये, उक्त तीनों व्यक्तियों का सीएचसी गैरसैंण से मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल में तीनों व्यक्तियों नितेश पवांर पुत्र श्री योगम्बर सिंह, निवासी-ग्राम कोलियाना गैरसैंण उम्र-24 वर्ष, कुलदीप सिंह पुत्र श्री आनंद सिंह निवासी- गैरसैंण चमोली, उम्र-30 वर्ष व दर्शन सिंह पुत्र श्री बालम सिंह, निवासी-ग्राम-हरिद्वार सारिन्ग ग्वाड़, उम्र-25 वर्ष के अत्यधिक नशे में होने की पुष्टि हुई। सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने पर तीनों व्यक्तियों का धारा 151/107/116 CRPC के अन्तर्गत चालान कर न्यायालय उप-जिलाधिकारी कर्णप्रयाग में पेश किया गया।
पुलिस टीम
1-उपनिरीक्षक श्री संपूर्णानंद (थाना गैरसैण)।
2-कानि0 मनीष(थाना गैरसैण)।
3- कानि0 हरेंद्र(थाना गैरसैण)।