गढ़वाल आयुक्त ने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गढ़वाल मंडल आयुक्त श्री रविनाथ रमन ने आज सायं आईआरएस कैंप कार्यालय में तपोवन आपदा के राहत, बचाव एवं खोजबीन कार्य में तैनात विभाग/संस्थान के संबंधित अधिकारियों के साथ टनल एवं खोज बचाव कार्य प्रगति की बैठक ली। अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने क्रमवार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी जिला प्रशासन, आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एनटीपीसी, पुलिस प्रशासन आदि की अद्यतन कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने रेस्क्यू कार्य में आ रहे समस्या के बारे में भी जानकारी ली।
गढ़वाल आयुक्त श्री रमन ने तपोवन बांध बैराज के संवेदनशील स्थल पर रेस्क्यू दल को जोखिम नहीं लेने को कहा, उक्त स्थल पर जीवंत होने की संभावना नहीं है, स्थिति सामान्य होने पर सर्च करना सुनिश्चित करेंगे।

एनटीपीसी के जीएम ने अवगत कराया सुरंग में करीब 136 मीटर तक मालवा निस्तारित किया गया है। साथ ही बताया कि ड्रिलिंग के कार्य प्रारंभ किया गया है, करीब 10 से 12 घंटे में टनल के भीतर की वस्तुस्थिति संभवत ज्ञात हो सकेगा।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आईटीबीपी के संबंधित अधिकारी को ऋषिगंगा में जवानों की तैनाती बनाए रखने के निर्देश दिए।

Next Post

तपोवन एसएफटी टनल में 136 मीटर से आगे डायमंड ड्रिल मशीन से कार्य, जिंदगियों को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी - संजय कुंवर तपोवन

तपोवन एसएफटी टनल में 136 मीटर से आगे डायमंड ड्रिल मशीन से कार्य, जिंदगियों को बचाने के लिए जद्दोजहद जारी  संजय कुँवर तपोवन तपोवन में NTPC की बैराज साइट की STF एडिट इंटेक टनल में रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है,NDRF और SDRF सहित इंजीनियरिंग टीम रविवार 7फरवरी से […]

You May Like