केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को सीमांत नीति – घाटी की समस्याओं का सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

संजय कुंवर मलारी

जोशीमठ : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ, मनसुख मांडविया सीमांत जनपद चमोली के जीवंत ऋतु प्रवासी ग्रामसभा मलारी में प्रवास किया इस दौरान सीमांत नीति घाटी क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और बीजेपी के जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह फरकिया ने केंद्रीय मंत्री डॉ,मनसुख का पारम्परिक भोटिया जनजाति की संस्कृति के तहत स्वागत अभिनंदन कर सीमांत जनपद की मूलभूत स्वास्थ्य समस्याओं के संदर्भ मे वार्ता की और चमोली जनपद सहित नीति घाटी की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के समाधान हेतु केंद्रीय मंत्री को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र भी सौंपा। इस दौरान बदरी – केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश भंडारी,CDO चमोली ललित मिश्रा CMO राजीव शर्मा,CO चमोली नताश सिंह जोशीमठ तहसीलदार रवि शाह थराली तहसीलदार प्रदीप नेगी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

जूनियर वर्ग में अमन आर्य व सीनियर वर्ग में तनुज सजवाण रहे विद्यालय में प्रथम

केएस असवाल भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर का वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत जूनियर वर्ग में अमन आर्य व सीनियर वर्ग में तनुज सजवाण रहे विद्यालय में प्रथम गौचर : भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर चमोली की वार्षिक गृह परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहने […]

You May Like