नंदप्रयाग में 13 नवंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे चेकअप – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

स्वर्गीय राधाकृष्ण वैष्णव एवं श्रीमती चंद्रावती वैष्णव की 101 वी पुण्यतिथि पर लगने वाला स्वास्थ्य शिविर 13 नवंबर 2021 को प्रातः 8:00 amबजे से 4:00pm बजे तक नंदप्रयाग में एसबीआई बैंक के पास आयोजित किया जाएगा। जिसमें नेत्र रोग, स्त्री रोग, हड्डी के विशेषज्ञ, फिजीशियन सर्जन, दंत चिकित्सक, चर्म रोग विशेषज्ञ, मधुमेह विशेषज्ञ, हार्ट स्पेशलिस्ट, किडनी स्पेशलिस्ट, लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी और शुगर बीपी यूरिक एसिड लंग फंक्शन फाइब्रोस्कैन ऑफ लीवर hb1c बीएमडी ईसीजी सहित कई और टेस्ट भी निःशुल्क किए जाएंगे। साथ में मरीजों को मुफ्त दवा वितरित भी की जाएगी।

डॉक्टर जगदीश प्रसाद वैष्णव पूर्व अध्यक्ष डीसीबी चमोली ने बताया कि हर वर्ष लगने वाला इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच की जाती है। हर वर्ष इस शिविर से सैकड़ों लोगों को इसका फायदा मिलता है। इस वर्ष भी 13 नवंबर को स्वास्थ शिविर का आयोजन क्या जा रहा है। इसलिए सभी लोग अधिक से अधिक मात्रा में आकर अपने स्वास्थ्य चेकअप कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें।

Next Post

डाॅ. अनिल जोशी को पद्मभूषण और मैती आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत को मिला पद्मश्री - पहाड़ रफ्तार

हेस्को के संस्थापक डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी को मिला पद्मभूषण जबकि मैती आन्दोलन के जनक कल्याण सिंह रावत के साथ तीन अन्य हस्तियों को मिला पद्मश्री । डॉ अनिल प्रकाश जोशी को पर्यावरण और हिमालय के संरक्षण की दिशा में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आज पद्मभूषण सम्मान से […]

You May Like