
विंटर डेस्टिनेशन औली में सीजन की चौथी बर्फबारी,पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ,औली रोड़ पर लग रहे जाम से पर्यटक हुए परेशान
संजय कुंवर
औली : सूबे की एकमात्र शीतकालीन पर्यटन स्थली और विंटर डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध औली में इस सीजन की चौथी बर्फबारी होने से जहां पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं नगर क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी और बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा। औली के साहसिक पर्यटन कारोबारी अंशुमन बिष्ट और विवेक पंवार ने बताया कि सीजन की चौथी बर्फबारी से हिम क्रीडा स्थली औली में पर्यटकों की आमद भी तेजी से बढ़ रही है, ये बर्फबारी क्षेत्र के काश्तकारों एवं सेब बागानों के लिए फायदेमंद साबित होगी तो पर्यटन कारोबार के लिए भी लाभ दायक साबित हो रही है। वहीं आज जोशीमठ औली रोड पर बर्फबारी के बाद सड़क पर जगह जगह वाहनों का लंबा जाम लगने से हिम क्रीडा स्थली औली आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीवी टावर लोवर औली से लेकर कवाण बैंड औली के बीच कई जगह पर पर्यटकों के वाहन कच्ची बर्फ और पाले में रपटती नजर आए। विंटर हिल स्टेशन औली की सड़क कई जगहों पर संकरी होने से कई वाहनों को धक्का देकर सड़क से किनारा किया गया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी। बाबजूद इसके विंटर डेस्टिनेशन औली में ताजा हिमपात होने से रविवार को औली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया और जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट से औली की बर्फीली वादियों का दीदार किया। जोशीमठ औली सड़क मार्ग पर जगह जगह पर्यटकों के समूह डीजे की धुन पर बर्फबारी में ठुमके लगाते एन्जॉय करते नजर आए। शनिवार देर रात से हुई बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे ज्योतिर्मठ क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के साथ साथ शीत लहर का सितम जारी है पर्यटक दुकानों ढाबों और होम स्टे के सामने ठंड और ठिठुरन से निजात पाने के लिए अंगीठी और अलाव का सहारा लेते नजर आए।