ग्रीष्मकाल के लिए खुले चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट

Team PahadRaftar
 चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट निर्धारित मूहूर्त में प्रातः पांच बजकर 22 मिनट पर वैदिक परंपराओं के साथ सोमवार को पांच माह के लिये खोल दिये गये है। अब कार्तिक माह तक शिव भक्त यहां भगवान शिव के दक्षिणमुखी एकानन मुखारबिंद के दर्शन कर सकेंगे। इस मौके पर यहां मुख्य पुजारी  धर्मेन्द्र तिवारी ने पूजा-अर्चना के बाद धाम के कपाट खोले गये। इस मौके पर शिव भक्तों भगवान रुद्रनाथ के निर्वाण दर्शन किये।

रुद्रनाथ भगवान की विग्रह डोली 14 मई को अपने शीतकालीन गद्दी स्थली गोपीनाथ मंदिर के गर्भ गृह से निकालकर मंदिर परिसर में स्थित तिबारी में दर्शनों के लिये रखी गई। जहां दो दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद 16 मई रविवार को कोरोना की पांबंदियो के बीच सीमित भक्तों के साथ 20 किमी पैदल दूरी पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर से रवाना हुई। जिसके बाद 17 मई को यहां प्रातः काल मुख्य पुजारी धर्मेन्द्र तिवारी ने वन देवताओं की पूजा अर्चना कर मंदिर के कपाट खोले। पंडित हरीश भट्ट का कहना है कि रुद्रनाथ देश में एकमात्र मंदिर है। जहां भगवान शिव के दक्षिणमुखी एकानन मुखमंडल के दर्शन होते है। ऐसे में यह स्थान शिव भक्तों के लिये पौराणिक काल से ही आस्था और विश्वास का प्रतीक रहा है। इस मौके पर सतेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह के साथ ही मंदिर समिति के अन्य लोग मौजूद थे।

 
Next Post

भगवान बदरी विशाल के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुले - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

संजय कुँवर बदरीनाथ धाम चार धामों में श्रेष्ठ धाम और भू बैकुंठ नगरी में आज धार्मिक परम्पराओं के साथ ब्रह्ममुहूर्त में खुले भगवान श्री बदरी विशाल जी के कपाट कोरोना महामारी से पूरे विश्व को निजात पाने के लिये की गयी श्री हरि नारायण भगवान की विशेष पूजा-अर्चना कपाट खुलने […]

You May Like