चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले

Team PahadRaftar

चमोली : पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार भगवान श्री रूद्रनाथ के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक रीति रिवाजों के साथ खोले गए हैं। मुख्य पुजारी जर्नादन प्रसाद तिवारी ने विधिविधान से श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कपाट खोलने की प्रक्रिया सम्पन्न की। अगले 6 माह तक भगवान रूद्रनाथ यही विराजमान रहेंगे।

शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने पर लगभग पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पंच केदारों में प्रसिद्ध चतुर्थ केदार रूद्रनाथ विश्व का एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान शिव का साक्षात मुखारविंद के दर्शन होते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं 19 किमी की पैदल यात्रा कर भोले के दर्शन को पहुंचते हैं।

Next Post

जो बोले सो निहाल के उद्घोष के साथ खुले पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट

जो बोले सो निहाल के उद्घोष के साथ खुले पांचवें धाम हेमकुंड साहिब के कपाट संजय कुंवर हेमकुंड : हेमकुंड साहिब के कपाट विधिवत अरदास के साथ श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए गए हैं। इस पावन अवसर पर लगभग 2000 संगतों की उपस्थिति में श्री हेमकुंड साहिब जी की पावन […]

You May Like