ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव में आयोजित चार दिवसीय वैसाखी मेला शिव पार्वती नृत्य व राम रावण युद्ध के साथ सम्पन्न हो गया है। मेले के समापन अवसर पर मदमहेश्वर घाटी के दर्जनों गाँवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने वैसाखी मेले में भाग लिया तथा चार दिवसीय वैसाखी मेले के आयोजन से रासी गाँव का वातावरण भक्तिमय बात रहा । चार दिवसीय वैसाखी मेले के समापन अवसर पर धियाणियों व महिलाओं में विदाई के भावुक क्षण देखने को मिले। चार दिवसीय वैसाखी मेले के समापन अवसर पर शिवराज सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, पूर्ण सिंह पंवार, कुवर सिंह रावत, मुकन्दी सिंह पंवार, जसपाल खोयाल, हुक्म सिंह पंवार, विनोद पंवार, कुवर सिंह पंवार ने भगवती राकेश्वरी के मन्दिर परिसर में पौराणिक जागरो में भगवती राकेश्वरी, भगवान मदमहेश्वर सहित तैतीस कोटि देवी- देवताओं का आवाहन कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की! दोपहर तीन बजे बाद भगवान शंकर पार्वती सहित शिवगणो का नृत्य मुख्य आकर्षण रहा! शिव पार्वती नृत्य में ग्रामीणों भी जमकर थिरके! ठीक चार बजे बाद राम रावण का युद्ध बहुत ही रोमांचक रहा!
युद्ध में रावण बार – बार भगवान राम को ललकारता रहा तथा भगवान श्रीराम मुस्कराते निरन्तर बाणों का प्रहार करते रहे! राकेश्वरी मन्दिर समिति अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया कि चार दिवसीय वैसाखी मेले में मधु गंगा से जल कलश यात्रा, पौराणिक जागरो का गायन, विशाल धुनी प्रज्ज्वलित, शिव पार्वती नृत्य, राम रावण युद्ध सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये! भगवती प्रसाद भटट्, ईश्वरीय प्रसाद भटट्, रविन्द्र भटट्, रुप भटट् ने बताया कि यू तो रासी गाँव में वर्ष भर पौराणिक परम्पराओं का निर्वहन होता रहता है मगर चार दिवसीय वैसाखी मेले के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहता है! हरेन्द्र खोयाल, ऋषिराज खोयाल, लक्ष्मण सिंह पंवार ने बताया कि चार दिवसीय वैसाखी मेला अनेक परम्पराओं के साथ सम्पन्न हो गया है! क्षेत्र पंचायत सदस्य बलवीर भटट्, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भरोसी देवी ने बताया कि चार दिवसीय वैसाखी मेले में सभी ग्रामीणों ने बढ़ – चढकर भागीदारी की।